• 3 years ago
सालों बाद एक साथ दिखीं करीना और काजल, मिलते ही किया ये काम..

कहा जाता है कि दो हिरोइनें कभी अच्छी दोस्त नहीं हो सकतीं। लेकिन करीना कपूर खान और काजोल ने इसे गलत साबित कर दिया है। दोनों भले ही एक साथ कम नजर आते हों लेकिन दोनों की यह सालों पुरानी दोस्ती अभी भी बरकरार है। दोनों एक्ट्रेसेस आज भी आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।


हाल ही में इसी का एक नजारा हमें देखने को मिला जहां सालों बाद भी बेबो और काजल के रिश्ते में कोई बदलावा नहीं आया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहां काजोल और करीना मुंबई की सड़कों पर गप्पे मारती हुए दिखाई दीं। बता दें कि दोनों ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' और 'वी आर फैमिली' में साथ में काम किया है जहां उनकी ऑनस्क्रिन बॉन्डिंग को भी खूब सराना गया था।

Category

People

Recommended