• 2 years ago
From Bollywood stars to politicians, the color of Holi is rising in everyone's head. The emperor of Bollywood Amitabh Bachchan has shared a very cute photo. In this photo, Amitabh Bachchan is seen applying Gulal to wife Jaya Bachchan.In the photo, Amitabh is wearing a white kurta and pajama. Also wearing a Nehru jacket. At the same time, Jaya is wearing a yellow color suit. Granddaughter Navya Naveli Nanda is also standing together. He has a plate of gulal in his hand. Sharing the photo, Amitabh wrote, 'Many many wishes of Holi.' This photo of Amitabh and Jaya is being liked a lot. Shweta Bachchan has commented on this photo of parents. Shweta wrote, 'How cute. Happy Holi.' Many fans are giving love to the photo of Amitabh and Jaya by sharing heart emoji. Many have wished Big B a Happy Holi.

बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनेताओं तक होली का रंग सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने एक बेहद क्यूट फोटो शेयर किया है. इस फोटो में अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन को गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं.फोटो में अमिताभ ने सफेद कुर्ता और पायजामा पहन रखा है. साथ ही नेहरू जैकेट पहनी है. वहीं, जया ने येलो कलर का सूट पहना हुआ है. दोनों एक साथ नातिन नव्या नवेली नंदा भी खड़ी हैं. उनके हाथ में गुलाल की थाली है. अमिताभ ने फोटो शेयर हुए लिखा, 'होली की अनेक अनेक शुभकामनाएं.'अमिताभ और जया की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. श्वेता बच्चन ने पेरेंट्स की इस फोटो पर कमेंट किया है. श्वेता ने लिखा, 'कितने क्यूट हैं. हैप्पी होली.' कई फैंस हार्ट इमोजी शेयर कर अमिताभ और जया की फोटो को प्यार दे रहे हैं. कई ने बिग बी को हैप्पी होली विश किया है.

#AmitabhBachchanHoli2022

Category

😹
Fun

Recommended