• 3 years ago
Ramadan, the holy month of blessings and mercy, will begin on 2 April 2022. During this, those fasting are advised to pay special attention to food and drink. According to Islamic beliefs, the doors of paradise are opened in the holy month of Ramadan. The fruits of all the good deeds done in this holy month are manifold. Although there are similar rules for all Rojadars during Ramadan, but some concessions have been given in these rules for pregnant women, elderly and children. Let us know what things pregnant women should keep in mind during fasting. Watch Video and Know Ramadan 2022: Pregnant Woman Ko Roza Rakhna Chahiye Ki Nahi ?

बरकतों और रहमतों का पाक महीना रमजान 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहा है. इस दौरान रोजा रखने वालों को खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी जाती है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रमजान के पाक महीने में जन्नत के दरवाजे खुल जाते हैं. इस पाक महीने में किए गए सभी अच्छे कर्मों का फल कई गुना ज्यादा मिलता है. वैसे तो रमजान के दौरान सभी रोजेदारों के लिए एक जैसे ही नियम होते हैं लेकिन प्रेग्नेंट महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए इन नियमों में कुछ रियायत दी गई हैं. आइए जानते हैं प्रेग्नेंट महिलाओं को रोजे के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. वीडियो में देखें प्रेगनेंट महिला को रोजा रखना चाहिए कि नहीं ?

#Ramadan2022

Recommended