Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि 2022 में किस दिन पहने कौन सा रंग, बरसेगी कृपा | Boldsky

  • 2 years ago
Navratri, the great festival of worship of Mother Adishakti, comes twice in a year. In which nine forms of Maa Durga are worshipped. People believe that by worshiping Maa Durga duly in Navratri, their wishes are fulfilled. This year Navratri will start from 02nd April and will end on 10th April. According to astrologers, on the first day of Navratri Maa Ambe will go on a horse ride and on the concluding day she will ride on a buffalo. Worshiping Mother Rani with true heart during Navratri brings happiness, peace and prosperity in life. It is believed that on the first day of Navratri, wearing clothes of different colors and worshiping Mata Rani gives special results. Know which colors will be auspicious to wear on the nine days of Navratri

मां आदिशक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्रि साल में दो बार आता है। जिनमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की अराधना की जाती है। लोगों का विश्वास है कि नवरात्रि में मां दुर्गा की विधिवत पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है। इस साल नवरात्रि 02 अप्रैल से शुरू होकर 10 अप्रैल को संपन्न होंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, नवरात्रि के पहले दिन मां अंबे अश्व (घोड़े) की सवारी पर जाएगी और समापन के दिन भैंसे पर सवार होकर जाएंगी। नवरात्रि के दिनों में माता रानी की सच्चे मन से अराधना करने से जीवन में सुख, शांति व समृद्धि आती है। मान्यता है कि नवरात्रि के पहले दिन अलग-अलग रंगों के कपड़े पहनकर माता रानी की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। जानें नवरात्रि के नौ दिन किन रंगों को पहनना रहेगा शुभ-

#ChaitraNavratri2022

Recommended