• 3 years ago
चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) में कन्या पूजन (kanya pujan) का बहुत महत्व होता है. इस वक्त चैत्र नवरात्रि का पावन त्योहार चल रहा है. खास तौर से चैत्र नवरात्रि में अष्टमी तिथि का ज्यादा महत्व होता है. इस बार नवरात्र पूरे 9 दिनों के पड़ रहे हैं जिसकी वजह से इस बार अष्टमी 9 अप्रैल को मनाई (ashtami subh muhurt 2022) जाएगी. तो, चलिए ऐसे में आपको चैत्र नवरात्रि में कन्या पूजन की तिथि, शुभ मुहूर्त और विधि के बारे में बताते (ashtami date 2022) हैं. 
#ChaitraNavratri2022 #ChaitraNavratri2022AshtamiDate #Ashtami2022KanyaPujanShubhMuhurat

Recommended