कैसे काम करती है क्रिप्टोकरेंसी

  • 2 years ago
बिटकॉइन, इथीरियम, डॉजकॉइन और ऐसी ही कोई चार हजार किस्म की डिजिटल करेंसी इस समय चलन में है. इन सब वर्चुअल करेंसी को क्रिप्टोकरेंसी कहते हैं. रूपये या यूरो जैसी आम करेंसी को कोई ना कोई संस्था कंट्रोल करती है. जैसे भारत में भारतीय रिजर्व बैंक, जो नोट छापती है और उसका हिसाब-किताब रखती है. वहीं क्रिप्टोकरेंसी को कोई संस्था कंट्रोल नहीं करती. आइए समझते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी कैसे काम करती है.
#OIDW

Recommended