दांतों की कैविटी हो सकती है जानलेवा भूलकर भी न करें नजरअंदाज,जानें बचाव के उपाय । Boldsky

  • 2 years ago
Cavity is also called worm in the tooth in common language. When this happens, first of all a black mark starts appearing in the tooth or molar, which gradually gets bigger. There comes a time when this black mark darkens your entire molar and your molars or teeth suddenly break while eating something... This is because this cavity has weakened your tooth . But the fear after having a cavity is not limited to just breaking a tooth. Rather, there can be many other problems, which can be very heavy.

कैविटी को आम भाषा में दांत में कीड़ा लगना भी कहते हैं. ऐसा होने पर सबसे पहले दांत या दाढ़ में काला निशान दिखना शुरू होता है, जो धीरे-धीरे बड़ा होता चला जाता है. एक समय ऐसा भी आता है, जब ये काला निशान आपकी पूरी दाढ़ को काला कर देता है और आपकी दाढ़ या दांत कुछ खाते समय अचानक से टूट जाते हैं... ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये कैविटी आपके दांत को कमजोर कर चुकी होती है. लेकिन कैविटी होने के बाद का डर सिर्फ दांत टूटने तक सीमित नहीं है. बल्कि कई और भी समस्याएं हो सकती हैं, जो बहुत भारी पड़ सकती हैं.

#Cavity

Recommended