Covid 19 India Update:Corona के बढ़ते मामलों के बीच Railway ने जारी की Advisory | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
The ups and downs in the cases of corona in the country continue. But the new cases remain around 3 thousand. Talking about Wednesday, there was a 26% increase in daily corona cases and 44% increase in corona deaths. Which increased the tension. Corona has knocked again in many states of the country. Because of which the round of restrictions is returning once again. Meanwhile, the corona protocol is returning again during the train journey.

देश में कोरोना के मामलों (cases of corona) में उतार चढ़ाव जारी है। लेकिन नए केस 3 हजार के आस पास बने हुए है। बुधवार की बात करें तो डेली कोरोना मामलों (Corona new case)में 26% और कोरोना से होने वाली मौत में 44% वृद्धि दर्ज की गई । जिसने टेंशन बढ़ा दी। बुधवार को कोरोना के 2897 नए केस, जबकि 54 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी। वही देश के कई राज्यों में भी कोरोना ने फिर से दस्तक दी है। जिस वजह से प्रतिबंधों को दौर एक बार फिर लौट रहा है। इसी बीच रेल यात्रा (train)के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल (covid protocol)की फिर वापसी हो रही है.

#covid19 #indianrailway #guidelines #mask

Covid-19 guidelines,Indian Railways,railways new covid guidelnes,mask mandatory in train,corona new case, Corona protocol,covid-19 protocol, Covid-19 Protocol in Indian Railway, Indian Railways in Corona,भारतीय रेलवे दिशानिर्देश, कोरोना के नए नियम , कोरोना वायरस चौथीलहर, कोविड-19 प्रोटोकॉल मास्क है जरुरी, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended