राकेश मारिया ने खोला राज़, मुंबई हमला, अजमल कसाब और दाऊद इब्राहिम के बीच की कड़ी, कौन था गद्दार ?

  • 2 years ago
Mumbai Attack, Ajmal Kasab and Rakesh Maria: 2008 के मुंबई अटैक (Mumbai terror attack) और 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट (Mumbai Serial Bomb Blast) के बीच यूं तो 17 सालों का अंतर है। मगर दो नाम ऐसे हैं तो इन दोनों ही आतंकी घटनाओं में कॉमन है। पहला अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और दूसरा 'अल हुसैनी' (Al Husaini).. मुंबई हमले के वक्त मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के ज्वाइंट कमिश्नर (Joint CP) राकेश मारिया (Rakesh Maria) ने अपनी किताब 'लेट मी से इट नाउ' (Let Me Say It Now) में लिखा है कि अगर उस वक्त अजमल कसाब (Ajmal Kasab) को कुछ हो जाता तो दुनिया उसे एक हिंदू आतंकवादी ही मान रही होती।

Recommended