France की धर्मनिरपेक्षता के लिए क्यों खतरा बन गई है Burkini, भारतीय Hijab विवाद के साथ क्या है नाता?

  • 2 years ago
Burkini Controversy in France: कोर्ट के आदेश के बावजूद इस इधर भारत में हिजाब (Hijab) पर उठा विवाद पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है और उधर फ्रांस (France) में इस्लामिक स्विमसूट (Islamic Swimsuit) 'बुर्किनी' (Burkini ) पर एक बार फिर विवाद उठ खड़ा हुआ है। फ्रांस के शहर ग्रेनोबल (Grenoble) के मेयर ने मुस्लिम महिलाओं को 'बुर्किनी' पहनने की छूट दी थी, मगर फ्रेंच अदालत ने इस छूट पर रोक लगाते हुए 'बुर्किनी' को देश के धर्मनिरपेक्ष छवि के खिलाफ बताया। ऐसे में फ्रांस की मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) को स्विमिंग पूल (Swimming Pool) या बीच (Beach) पर जाना है तो उन्हें 'बुर्किनी' नहीं बल्कि बिकिनी (Bikini) पहननी पड़ेगी।

Recommended