• 2 years ago
Neemuch. जिले के जावद विधानसभा (javad assembly) क्षेत्र में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Workers), सहायिका और सुपरवाइजर महिला बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) के परियोजना अधिकारी (project Officer) के एक फरमान से इन दिनों बेहद तनाव और दबाव में हैं। प्रोजेक्ट ऑफीसर उन्हें एमएसएमई मंत्री (MSME Minister) ओमप्रकाश सकलेचा (Omprakash Saklecha) का हवाला देकर 13-13 हजार रुपए एक प्रायवेट फर्म के बैंक अकाउंट में जमा कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। करीब 57 लाख रुपए की ये रकम पिछले साल 436 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में मंत्री सकलेचा की स्वेच्छानुदान राशि (voluntary grant) से डलवाई गई थी। आंगनवाड़ियों में बच्चों के लिए खिलौने एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिए।

Category

🗞
News

Recommended