Janjgir Champa: ऑपरेशन राहुल में बाधा बने बड़े पत्थर, हाथ से सुरंग खोदने की कवायद

  • 2 years ago
Janjgir-Champa.बीते 64 घंटे से करीब 60 फीट नीचे बोरवेल (borewell) के गड्ढे में फंसे राहुल साहू (Rahul Sahu) को बचाने की कवायद अब भी जारी है... राहुल को निकालने के अभियान (campaign) में जुटी प्रशासन (administration) की टीम 60 फीट गहराई में उतर कर सुरंग (tunnel) बना रही है...हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) में बड़े पत्थर प्रशासन (administration) के लिए मुसीबत बन रहे हैं...बड़े पत्थरों की वजह से प्रशासन ने बड़ी मशीनों (machine) का इस्तेमाल कर सुरंग बनाना बंद कर दिया है...बड़ी मशीनो का इस्तेमाल राहुल के लिए खतरनाक हो सकता है...इसलिए प्रशासन हाथ से सुरंग बनाने में जुट गया है... रेस्क्यू ऑपरेशन में अब भी 6 घंटे (6 hours) से ज्यादा का समय लगने की संभावना जताई जा रही है...वहीं ऑपरेशन राहुल को लेकर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) लगातार अधिकारियों (officers) से संपर्क में है...सीएम फोन पर वीडियो कॉल (video call) के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन की की खबर ले रहे हैं...उन्होंने राहुल के परिजनों (family members) से बात कर उन्हें दिलासा दिलाते हुए आशा जताई है कि राहुल सुरक्षित (safe) और स्वस्थ बाहर आ जाएगा...

Recommended