शेयर बाजार में इस साल की शुरूआत से ही दबाव रहा है. ग्लोबल फैक्टर्स का भारतीय बाजारों पर असर हुआ है. इस साल सेंसेक्स और निफ्टी में 7.5 फीसदी गिरावट आ चुकी है. मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स 13 फीसदी और 15.5 फीसदी कमजोर हुए हैं. बीच बीच में बाजार उठने की कोशिश कर भी रहा है तो टिक नहीं पा रहा. वोलेटिलिटी इंडेक्स हाई है. ऐसे में निवेशकों में कनफ्यूजन भी बढ़ रहा है. बाजार कम थमेगा, कब इसमें रिकवरी आएगी, निवेशकों को क्या करना चाहिए, इन सभी मुद्दों पर हमने यहां एक्सपर्ट से बात की है.
Category
🗞
News