• 3 years ago
बॉलीवुड में जादू की झप्पी देने वाले एक्टर से अब विलेन के तौर पर मशहूर संजय दत्त (Sanjay Dutt) अक्सर किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल एक्टर अपनी फिल्म 'शमशेरा' (Sanjay Dutt Shamshera) के चलते चर्चा में हैं. लेकिन हाल ही में उनका एक बयान (Sanjay Dutt latest statement) वायरल हो रहा है. जिसे सुनकर लग रहा है कि अब संजय का मन एक्टिंग (Sanjay Dutt on producing films) में नहीं लग रहा है. बल्कि वो तो किसी और चीज में ही दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जिस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है. जो अब चर्चा का विषय बन गया है. 
 
#EntertainmentNews #BollywoodNews #HindiMoviesNews #SanjayDutt #SanjayDuttproducer #Shamshera #MaanayataDutt

Category

People

Recommended