• 3 years ago
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक समय पर इंडस्ट्री में चॉकलेट बॉय की पहचान के साथ मशहूर थे. हालांकि, अब उन्होंने फिल्मों में अपने किरदार के जरिए इस इमेज को बदल जरूर दिया है. लेकिन फिर भी उनके लिए कई लड़कियां दीवानी हैं. इनमें अब दिशा पाटनी (Disha Patani) का नाम भी शामिल हो गया है. जी हां, एक्ट्रेस दिशा भी एक समय पर रणबीर (Disha Patani Ranbir Kapoor) के लिए दीवानी हुआ करती थी. एक्ट्रेस के दिल में रणबीर के लिए इस कदर पागलपन था कि एक बार उन्हें निहारने (Disha Patani crush on Ranbir) के चक्कर में उनकी जान भी जाने वाली थी. इस बात का खुलासा हाल ही में हुआ है. जिस बारे में हम आपको बताने वाले हैं. 
 
#DishaPatani #DishaPataniRanbirKapoor #DishaCelebrityCrushRanbir #DishaPataniCelebrityCrush

Category

People

Recommended