• 3 years ago
जोइश ईरानी. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी, जिन पर कांग्रेस ने गोवा में अवैध रूप से बार चलाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का दावा है कि जोइश ईरानी के रेस्टोरेंट Silly Souls Cafe में फेक लाइसेंस के तहत एक बार चलाया जा रहा है. आरोप पर स्मृति ईरानी का कहना है कि उनकी बेटी एक कॉलेज स्टूडेंट है और उसका बार से कोई लेना-देना नहीं है.

इस सियासी ड्रामे के बीच सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है. एक तस्वीर है, जिस पर किसी होटल का मेन्यू दिख रहा है. इस मेन्यू का एक सेक्शन है- BEEF AND PORK. इसी के आधार पर दावा है कि स्मृति ईरानी के बेटी के रेस्टोरेंट में बीफ सर्व किया जा रहा है.

#SmritiIrani #SillySouls #FactCheck #ViralVideo #Beef #Menu #Pork #RealityCheck #BJP #Congress #FakeNews #HWNews #RadissonBlu

Category

🗞
News

Recommended