• 3 years ago
रत्‍नों (gemstone) के माध्‍यम से स्‍वास्‍थ्‍य की समस्‍याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है. रत्नों (ratna) को हम ना सिर्फ ग्रहों की स्थिति ठीक करने और उनके बुरे प्रभावों को कम करने के लिए ही नहीं बल्कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को लिए भी धारण कर सकते हैं. इसलिए, अगर आप स्वास्थ्य से जुड़ी किसी समस्या से जूझ रहे हैं. तो, मेडिकल उपचार के साथ-साथ रत्नों का सहारा भी ले सकते हैं.
#GemStones #RatnaForHealth #GemstonesHealingProperties #NewsNationShraddha  

Recommended