Jayant Sinha के महंगाई वाले बयान का Reality Check, 10-15 रूपए में नहीं मिल रही सब्जिया| Inflation

  • 2 years ago
संसद में चल रहे मानसून सत्र के बीच महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। संसद में विपक्षी दलो द्वारा महंगाई पर सरकार से कई तरह के सवाल पूछे जा रहे। इस बीच विपक्षियों के सवाल का जवाब देते हुए यशवंत सिन्हा के बेटे व भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश में महंगाई नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि सब्जियों का दाम कहां बढ़ा है। जिस पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। जयंत सिन्हा का बयान बीजेपी सांसद ने संसद में अपनी बात रखते हुए कहा, ‘आप किसी गरीब की थाली को देखिए, और उससे पूछिए कि आज चावल के लिए आपको क्या भाव देना पड़ रहा है, तो वह बताएगा कि आज चावल मुफ्त मिल रहा है। दाल भी बहुत कम दाम पर मिल रही है।’ उन्होंने आगे कहा कि 8 साल पहले जो सब्जी 10-15 रुपए की मिलती थी, आज वो 15-20₹ की मिल रही है, कहां सब्जी का दाम बढ़ा है?

#JayantSinha #Inflation #BJP #Congress #LPGPriceHike #Parliament #MonsoonSession #RealityCheck #HWNews

Recommended