• 2 years ago
सतना, 11 अगस्त। जिले की वुशु खिलाड़ी गीतांजलि त्रिपाठी घर लौटने पर सतना शहर में शानदार स्वागत किया गया। गीतांजलि अंतर्राष्ट्रीय वुशु स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर घर लौटी हैं। उनके स्वागत में जिले के गणमान्य नागरिक, परिवार और परिचितों के साथ आम लोग और सांसद गणेश सिंह भी मौजूद थे। ऐसा स्वागत देख गीतांजलि की आंखें भर आयीं। गीतांजलि 12 वर्ष की आयु में माता-पिता से दूर रही और आज देश की लाडो बन गयी।

Category

🗞
News

Recommended