रक्षाबंधन पर यहां फल और फूलों से खेली जाती है बग्वाल, देश-विदेश से पहुंचते हैं लोग, खास है ये मेला

  • 2 years ago
देहरादून, 12 अगस्त। चंपावत जिले के देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम में लगने वाले प्रसिद्ध बग्वाल मेले का आज शुभारंभ हो गया। इस दौरान बग्वाल होती है। जिसमें फल और फूलों से बग्वाल खेली जाती है। इस बग्वाल में थोक के योद्धा शिरकत करते हैं। बग्वाल का अर्थ होता है, पत्थरों की बारिश या पत्थर युद्ध का अभ्यास। श्रावणी पूर्णिमा रक्षाबंधन के दिन देवीधुरा वाराही मंदिर में बग्वाल खेली जाती है। इस दौरान आत्मरक्षा के लिए एक विशेष प्रकार की छंतोलियां का इस्तेमाल किया जाता है।

Category

🗞
News

Recommended