"छत्तीसगढ़ के खजुराहो" पर मंडरा रहा अस्तित्व का संकट, दीवारों पर दरारें, गर्भगृह में भरा पानी

  • 2 years ago
कबीरधाम, 12अगस्त। छत्तीसगढ़ के में पिछले तीन दिनों से लगातार मुसलाधार बारिश हो रही है। कई गांवों से सम्पर्क टूट चुका है। इस बीच कबीरधाम जिले में स्थित प्रचीन काल के प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। मंदिर की दीवारों और छत से बारिश का पानी टपक रहा है। मंदिर में पानी का रिसाव इतना ज्यादा है कि मंदिर के गर्भगृह तक पहुंच गया है। जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते बारिश का पानी मंदिर के अंदर पहुंच रहा है। वही यह पानी पत्थरों के दरारों से रिस रहा है। बारिश के रिसाव से दरारें बढ़ती जा रही है।

Category

🗞
News

Recommended