• 2 years ago
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुकीं हैं. उन्होंने कदम-कदम पर खुद को साबित किया है. चाहे वो बात फिल्म 'राजी' की हो, या 'गली बॉय' की या फिर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की. जिनमें आलिया द्वारा निभाए गए रोल्स लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए. लेकिन आपको उनकी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Alia Bhatt debut with Student of the Year) तो याद ही होगी. जिसे कुछ समय पहले ही करण जौहर ने एक गलती करार दिया था. उसी गलती यानी फिल्म को करने के लिए आलिया (Alia Bhatt charge for her debut film) को काफी कम रकम दी गई थी. जिस बारे में हाल ही में उन्होंने बताया है. 
 
#AliaBhatt #AliaBhattonSOTY #AliaBhattEarning #AliaBhattFees #KaranJoharFilm

Category

People

Recommended