Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 8/25/2022
ऑपरेशन डायनामाइट में आपका स्वागत है... मैं इस वक्त नोएडा के उन Twin Towers की वर्जुअल रिएलिटी SET पर खड़ी हूं, जिस पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं... और इसकी कुछ खास वजहें हैं... भ्रष्टाचार की इस इमारत को बनने में 1825 दिनों का समय लगा, लेकिन इन्हें गिरने में सिर्फ 12 सेकेंड लगेंगे... सुपरटेक बिल्डर के इन दोनों टावरों के बीच का फासला महज 16 मीटर है.. और ये भी इन्हें गिराने की बड़ी वजहों में से एक है... मेरे राइट साइड पर ये Apex Tower है, जिसकी 32 मंजिल बनकर तैयार थीं.. और लेफ्ट साइड में Ceyane नाम का टावर है, जिसकी 30 मंजिल बनकर तैयार थीं... सुपरटेक कंपनी ने नियमों को ताक पर रखकर इन दोनों ही टावरों को 40 मंजिला बनाने का प्लान किया था... 

Category

🗞
News

Recommended