• 3 years ago
Luxury buses and resort are back in business. मतलब दोनों का करोबार शुरू हो गया है. झारंखड के सीएम हेमंत सोरेन 3 बसों में 36 विधयकों के साथ रिजॉर्ट की तरफ कूच कर चुके हैं. इन्हें झारखंड के खूंटी में बने टेंपररी रिजॉर्ट में रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये विधायक पिकनिक पर निकले हैं. और ख़बर ये भी है कि यहां से इन्हें किसी और रिज़ॉर्ट ले जाता जा सकता है. इन सबके बीच सीएम हेमंत सोरेन की विधायकी पर संकट मंडरा रहा है. अगर उनकी विधायकी जाती है तो झारखंड की सरकार अधर में लटक जाएगी. पूरा मामला आसानी से समझने के लिए देखें Uncut का ये #BinMangaGyan.

Category

🗞
News

Recommended