Jammu : 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह के जयंती पर अवकाश होगा
#jammu #maharaharisingh #rajaharisingh #publicholiday #23sept #RavindraRaina #bjp #voiceofbharat
आजाद हिंदुस्तान से पहले कश्मीर एक अलग रियासत हुआ करती थी। डोगरा राजवंश ने उस दौर में पूरी रियासत को एक करने के लिए पहले लद्दाख को जीता था। फिर 1840 में अंग्रेजों से कश्मीर फतह किया था। 1925 में डोगरा राजपूत वंश के राजा हरि सिंह कश्मीर की गद्दी पर बैठे।महाराजा हरि सिंह के जन्मदिवस पर राजकीय अवकाश की मांग को लेकर प्रदेश भाजपा ने बुधवार को पहली बार पार्टी मुख्यालय में प्रस्ताव पारित कर दिया। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि वे पार्टी की ओर से महाराजा के जन्मदिवस पर छुट्टी का प्रस्ताव करते हैं। इस पर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर प्रस्ताव पर सहमति जता दी।
#jammu #maharaharisingh #rajaharisingh #publicholiday #23sept #RavindraRaina #bjp #voiceofbharat
आजाद हिंदुस्तान से पहले कश्मीर एक अलग रियासत हुआ करती थी। डोगरा राजवंश ने उस दौर में पूरी रियासत को एक करने के लिए पहले लद्दाख को जीता था। फिर 1840 में अंग्रेजों से कश्मीर फतह किया था। 1925 में डोगरा राजपूत वंश के राजा हरि सिंह कश्मीर की गद्दी पर बैठे।महाराजा हरि सिंह के जन्मदिवस पर राजकीय अवकाश की मांग को लेकर प्रदेश भाजपा ने बुधवार को पहली बार पार्टी मुख्यालय में प्रस्ताव पारित कर दिया। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि वे पार्टी की ओर से महाराजा के जन्मदिवस पर छुट्टी का प्रस्ताव करते हैं। इस पर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर प्रस्ताव पर सहमति जता दी।
Category
🗞
News