• 3 years ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस टीवी शोज में बतौर जज की भुमिका में नजर आती रहती हैं. इस समय वह 'झलक दिखला जा 10' में जज बनी हैं. माधुरी के साथ शो करण जौहर और नोरा फतेही भी बतौर जज की भुमिका में नजर आ रहे हैं. बता दें कि 'झलक दिखला जा' पांच साल बाद टीवी पर वापस लौटा है. इस शो के लिए धक धक गर्ल से अच्छा जज कोई और नहीं हो सकता है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने चेहरे पर केमिकल ट्रीटमेंट करवाया है.

Bollywood actress Madhuri Dixit is known for her superb acting. These days the actress is seen in the role of a judge in TV shows. Currently, she has become a judge in 'Jhalak Dikhhla Jaa 10'. Along with Madhuri, the show Karan Johar and Nora Fatehi are also seen as judges. Let us tell you that 'Jhalak Dikhhla Jaa' is back on TV after five years. There can be no better judge for this show than Dhak Dhak Girl. At the same time, a video is going viral on social media. In this video, speculations are being made that the actress has got chemical treatment done on her face.

#MadhuriDixit

Category

😹
Fun

Recommended