• 2 years ago
#mulayamsinghyadav #akhileshyadav #mainpuri #loksabhaelection
मुलायम सिंह यादव के निधन बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट अखिलेश यादव और शिवपाल के करीब आने का सबब बन सकती है और दूरियां बढ़ने की भी। सपा इस सीट से तेज प्रताप यादव को उतारने का मन बना रही है। परिवार में एका बनी रहे, इसके लिए शिवपाल यादव को भी मनाने की कोशिशें राजनीतिक स्तर के बजाये परिवार की ओर से अंदरखाने चल रही हैं। हालांकि शिवपाल ने भी परिवार की एका पर ही जोर दिया है।

Category

🗞
News

Recommended