• 3 years ago
सर्दियों में लोगों को स्किन से जुड़ी कई परेशानियां होती है। खास कर ड्राई स्किन, हाइड्रेशन की कमी और मॉइश्चराइजेशन की कमी के कारण। इन कारणों से स्किन में खुजली, रैशज, एक्जिमा और सोरायसिस आदि बढ़ता जाता है। अक्सर लोग इन सबसे बचे रहने के लिए कई घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें कि मुल्तानी मिट्टी भी काफी प्रचलन में है। पर क्या मुल्तानी मिट्टी सर्दियों में भी इस्तेमाल करने के लिए उतना ही फायदेमंद है, जितना कि गर्मियों में? दरअसल सर्दियों में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल से कई लोगों की ये सारी परेशानियां बढ़ सकती हैं।

In winter, people have many skin related problems. Especially due to dry skin, lack of hydration and lack of moisturisation. Due to these reasons, itching, rashes, eczema and psoriasis etc. increase in the skin. Often people use many home remedies to stay away from these, in which multani mitti is also very popular. But is multani mitti as beneficial to use in winter as it is in summer? Actually, the use of multani mitti in winter can increase all these problems of many people.

#WinterFaceCare #MultaniMitti

Recommended