PhonePe UPI: Aadhaar card से PhonePe UPI कैसे करें एक्टिवेट, जानिए पूरी प्रक्रिया | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Fintech platform Phonepe ने ग्राहकों को नई सुविधा दी है. अब इस प्लेटफॉर्म पर आधार से भी UPI service एक्टिवेट हो सकेगी. पहले ग्राहकों को UPI सेटअप के लिए debit card details देनी पड़ती थी। इन डिटेल्स के बाद ही यूजर UPI pin set कर पाते थे। डेबिट कार्ड कंपलसरी होने के कारण ऐसे लोग UPI का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं होता था।लेकिन अब phonepe, aadhar card upi onboarding services को शुरू करने वाला पहला UPI third party application provider app बन गया है. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग digital payment का फायदा ले पाएंगे। यदि आप एक नए यूजर हैं और आधार कार्ड के माध्यम से फोनपे पर अपना UPI सेट करना चाहते हैं, तो यहां हम इसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.

#phonepe #aadharcard #upi

Recommended