• 3 years ago
Rampur Election: रामपुर (Rampur Up Chunav) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के चहरे आज़म खान (Azam Khan) पर आए दिन केस दर्ज हो रहे हैं. रामपुर से BJP कैंडिडेट Akash Saxena के साथ उन सभी लोगों का जुड़ाव होता दिख रहा है, जो आजम खान के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे हैं. आजम खान स्थानीय ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्तर पर सपा के लिए अल्पसंख्यक चेहरा रहे हैं. मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के राज में सपा (SPA) सरकार में आजम खान का दबदबा किसी से छिपा नहीं है. कानूनी शिकंजे में फंसकर रामपुर से विधायकी गंवाने वाले आजम खान को हराने के लिए बीजेपी मिशन मोड में जुट गई है। सोमवार को उन्हें झटका लगा, जब उनके खास सहयोगी और मीडिया प्रभारी रहे फसाहत अली खान (Fasahat ALi Khan) उर्फ शानू ने साथ छोड़ दिया, देखिए ये वीडियो.

Category

🗞
News

Recommended