• 2 years ago

गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को भले ही करारी हार मिली हो, लेकिन संगठन के लिहाज से सीटें और वोटिंग परर्सेंटेज बढ़ना संजीवनी जैसा माना जा रहा है. अब इसे लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है और अभूतपूर्व सफलता करार दिया है. केजरीवाल ने रविवार को स्वीकार किया कि गुजरात में संगठन को खड़ा करना और 5 जीतें जीतना कितना मुश्किल कार्य था. केजरीवाल ने साफगोई से कहा- गुजरात सालों से भाजपा का गढ़ रहा है और वहां पांच सीटें जीतकर आना बैल से दूध निकालने जितना मुश्किल कार्य है.

#arvindkejriwal #aamaadmiparty #gujaratassemblyelection #election #delhi #aapgujarat #hwnews

Category

🗞
News

Recommended