केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अशोक गहलोत और राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से कोरोना के प्रोटोकॉल टूट रहे हैं. दुनियाभर में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है, इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. पत्र में कहा गया है कि यात्रा में सिर्फ वैक्सीन ले चुके लोग ही हिस्सा लें और मास्क व सैनेटाइजर का उपयोग किया जाए. साथ ही यात्रा में जुड़ने से पूर्व और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए. अगर यब करना संभव न हो तो देशहित में यात्रा को स्थगित किया जाए.
#bharatjodoyatra #covid19 #china #bjp #parliament #congress #loksabha #rajyasabha #mansukhmandaviya #healthminister #india #hwnews
Category
🗞
News