Paytm Insurance Plan: ₹30 में ₹10,000 के नुकसान से बचाएगा Paytm|Paytm Payment Protect| Good Returns

  • 2 years ago
बढ़ते डिजिटल पेमेंट्स के चलन के साथ यूपीआई से जुड़े फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. कुछ ही सैकेंड्स में स्कैमर्स आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. अब इसी को देखते हुए पेटीएम साइबर फ्रॉड पॉलिसी के तहत इंश्योरेंस कवर लेकर आया है. दरअसल, पेटीएम ने नया इंश्योरेंस प्लान शुरू किया है. जिसके तहत ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम ने एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर इंश्योरेंस स्कीम शुरू की है. जिसे 'पेटीएम पेमेंट प्रोटेक्ट' कहा गया है.इसके तहत सभी पेमेंट वॉलेट और ऐप में यूपीआई के जरिए किए गए लेनदेन का इंश्योरेंस कवर किया जाएगा. पेटीएम ने यूपीआई कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए अपनी नई स्कीम लॉन्च की है. UPI पेमेंट करने वालों को कंपनी की तरफ से 10,000 रुपये तक का बीमा कवरेज दिया जा रहा है.यानि कि अगर किसी ने साइबर फ्रॉड करके आपके पेटीएम वॉलेट से पैसे निकाल लिए हैं, तो पेटीएम आपको 10,000 रुपये तक के फ्रॉड का इंश्योरेंस कवर देगा. इसके लिए यूपीआई यूजर्स को एनुअली सिर्फ 30 रुपए का प्रीमियम लेना होगा.

#Paytm #PaytmInsurancePlan #PaytmPaymentProtect

Recommended