दुनियां में यूं तो एक से बढ़कर एक प्रेम कहानी देखने और सुनने को मिली. लेकिन आज हम आपको पति और पत्नी की ऐसी प्रेम कहानी बताने जा रहे हैं. जो आपकी आंखो में आंसू ला देगी. आज भी ऐसे प्यार करने लोग हैं. जो एक दूसरे के बगैर एक पल भी जिंदा रहीं रहे सकते.... उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गयाप्रसाद सोनी इनकी उम्र 72 साल ती उनका निदान हो गया और उनकी पत्नी गोमती देवी उम्र 68 साल जसे ही पति की मौत की खबर उनको मिली तो वो ये सदमा सहन नही कर पाई और उन्होने भी दम तोड़ दिया। .... शादी के समय सात फेरे लेते समय साथ जीने और मरने वाली कसमें सही मायने में 'गोमती देवी' ने निभाईं.. परिजनों ने दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया.... गयाप्रसाद सोनी कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उनकी पत्नी गोमती उनकी सेवा में जी जान से जुटीं थी. सुबह 7 बजे गयाप्रसाद ने आखिरी सांस ली. पति की मौत का सदमा गोमती से सहन नहीं हुआ और 5 मिनट बाद ही उन्होंने भी प्राण त्याग दिए. हर कोई इस बुजुर्ग दंतपी के प्रेमी कहानी की बात कर रहा है.
Category
🗞
News