विश्वनाथ धाम की मंगला आरती है अद्भुत, जानिए, कैसे और कितने में बुक करें टिकट ?

  • 2 years ago
काशी विश्वनाथ मंदिर में अर्चक भोर में होने वाली मंगला आरती की शुरुआत से पहले गीत गाकर बाबा विश्वनाथ को जगाते हैं। इसके साथ ही मंगला आरती से काशी की सुबह आरंभ हो जाती है। श्रद्धालु मंदिर के काउंटर या फिर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के ऐप से मंगला आरती का टिकट बुक करके आरती में शामिल हो सकते हैं।
मंगला आरती में शामिल होने के लिए मंदिर न्यास की ओर से 350 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर में रात 2:45 बजे से मंगला आरती के अनुष्ठान आरंभ होते हैं। भोर में तीन बजे से चार बजे तक मंगला आरती का समय निर्धारित है। हालांकि श्रद्धालुओं को दो बजे से ही प्रवेश करना होता है, जिससे वह अपना स्थान ग्रहण कर सकें। आरती से पहले गर्भगृह से रात के शृंगार को हटाया जाता है, उसके बाद उनके खड़ाऊं, पलंग, दूध के पात्र को हटाया जाता है।

Recommended