• 2 years ago

"लोकतंत्र में कमज़ोर विपक्ष होना एक बड़ा श्राप माना जाता है. भारत में भी
आज उसी तरह के हालांत दिखाई दे रहे है. हमारे पास मज़बूत विपक्ष नहीं है.
लेकिन सवाल ये उठ रहा है की विपक्ष को कैसे कमज़ोर किया जा रहा है.

आज देश के मुख्य विपक्षी चेहरों की अगर हम बात करते है तो कांग्रेस के
अलावा ममता बनर्जी का नाम सामने आता है. ममता बनर्जी की अगर बात करें तो
वो अकेली ऐसी नेता है जिन्होंने बीजेपी के सामने अपना राज कायम रखा. 2020
जब गुजरात के विधानसभा के चुनाव हुए तो ममता बनर्जी ने बहुमत से चुनाव
जीता। उस वक़्त ये कहा जा रहा था की ममता ने मोदी और शाह को शिकस्त दी है.
इस जीत के कुछ बाद ममता की ताकत भी देखने मिली, ममता हर राष्ट्रीय
मुद्दों पर बोलती हुई नज़र आई जो ज़रूरी थे. ममता खुलकर केंद्र के रवैये पर
सवाल उठाते हुए नज़र आई. लेकिन अब ममता के सुर बदले बदले नज़र आरहे है.
ममता अब खुलकर पीएम की आलोचना करती हुई नज़र नहीं आरही है जैसे वो कुछ
वक़्त पहले नज़र आती थी."

#mamatabanerjee #bjp #westbengal #amitshah #narendramodi #centregovernment #hwnews

Category

🗞
News

Recommended