लगभग पैंतालीस से पचास दिन बाद टमाटर आने लग जाते हैं। खास बात यह है कि एक बार लगाने के बाद पानी व पौषक तत्व बराबर मिलने पर यह बेल पूरे एक साल तक रह सकती है। इसमें बूंद बूंद प्रणाली से सिंचाई की जाती है, इस कारण पानी भी कम लगता है। पूरे वर्ष इसकी वानस्पितक वृद्धि होती रहती है