पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी जहां झारखण्ड की एक्ट्रेस रिया कुमारी उर्फ़ ईशा आलिया को पॉइंट जीरो रेंज से गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गयी इस केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। ख़बरों की माने तो ईशा के पति ने पहले पुलिस को एक झूठी कहानी बताई और फिर जब पुलिस ने जांच की तो यह सामने आया की ईशा आलिया की हत्या लुटेरों ने नहीं बल्कि उनके पति और डायरेक्टर प्रकाश अलबेला ने ही की है। फ़िलहाल पुलिस ने प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले वो पुलिस को लूटपाट की कहानी बता रहा था। पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी। अब आपको बता देते हैं की ईशा के पति ने पुलिस को क्या कहानी बताई थी।
#jharkhand #westbengal #riyakumari #actress #jharkhandpolice #hwnews #MamataBanerjee #Howrah
#jharkhand #westbengal #riyakumari #actress #jharkhandpolice #hwnews #MamataBanerjee #Howrah
Category
🗞
News