रेल हादसे में देवदूत बने पूराराम सम्मानित

  • last year
रेल हादसे में देवदूत बने पूराराम सम्मानित
जोधपुर , 3 जनवरी । उत्तर- पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत चल टिकट निरीक्षक पूराराम को उनकी उल्लेखनीय रेल सेवाओं के लिए मंगलवार को डीआरएम गीतिका पांडेय ने प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि पूराराम सोमवार को अलसुबह डिरेल हुई सूर्यनगरी एक्सप्रेस में मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर के बीच जनरल कोच में टिकट चेकिंग कर रहे थे, यकायक ही झटके के साथ ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे सहमें और डरे यात्रियों को उन्होंने समझा-बुझाकर ढांढस बंधाया और डिब्बे से उन्हें सकुशल बाहर निकालने में कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह तक जुटे रहे। उल्लेखनीय की पूराराम ने दुर्घटना होते ही वाणिज्य नियंत्रक कार्यालय और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी । मंगलवार को पांडेय ने अपने कार्यालय में पूराराम से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली तथा उल्लेखनीय रेल सेवाओं के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रमेश कुमार शर्मा, मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक, एलएन मीणा टीटीआई राजकुमार जोशी इत्यादि भी उपस्थित थे।

Category

🗞
News

Recommended