बेसन से चेहरे के काले धब्बे हटाने का आसान तरीका पाएं निखरी त्वचा । *Boldsky

  • last year
चेहरे पर बेसन का प्रयोग करने से त्वचा को कई फायदे मिलते हैं। त्वचा को स्वस्थ रखने और कई आम समस्याएं को दूर करने के लिए बेसन का प्रयोग प्राचीन काल से ही किसी न किसी रूप में किया जा रहा है। बेसन से उबटन, बेसन फेस पैक, चेहरा धोने के लिए बेसन का प्रयोग, बेसन स्क्रब और क्लींजर के रूप में लोग बेसन का प्रयोग खूब करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बेसन त्वचा को कोमल और मुलायम बनाता है। साथ ही यह डेड स्किन और हानिकारक बैक्टीरिया को साफ करने में भी मदद करता है।दरअसल बेसन में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, यह एंटी-एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर होता है। यही कारण है कि चेहरे के कील-मुंहासे, एलर्जी और ड्राई स्किन की से छुटकारा दिलाने के लिए बेसन एक रामबाण उपाय है।

#BesanFacePack