Paush Purnima: सर्व सिद्धि योग में श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, मास पर्यंत अनुष्ठान हुए शुरू

  • 2 years ago
Paush Purnima: सर्व सिद्धि योग में श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, मास पर्यंत अनुष्ठान हुए शुरू...

भीषण ठंड और कोहरे के बीच माघ मेले के प्रथम स्नान का श्रीगणेश पौष पूर्णिमा से हो गया। गंगा, यमुना और अदृश्य संगम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सर्व सिद्धि योग में पुण्य की डुबकी लगाई। दोपहर तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्ननान किया। संगम तट पर एटीएस कमांडों को तैनात किया गया है। पौष पूर्णिमा डुबकी के साथ कल्पवासियों का मास पर्यंत चलने वाला अनुष्ठान शुरू हो गया है...

#paushpurnima #prayagrajnews #sangam

Recommended