One Rank One Pension पर सरकार को सुप्रीम फटकार, इस तारीख को बकाये पेंशन का भुगतान | वनइंडिया हिन्दी

  • 2 years ago
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार (Central Government) को कड़े आदेश दिए हैं कि सशस्त्र बलों (Armed Forces) के सभी पेंशनर्स (Pensioners) के एरियर (Arier) यानी बकाये का भुगतान जल्द किया जाए. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के लिए एक तारीख भी तय की है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर आदेश दिया है कि केंद्र सरकार इस वर्ग में आने वाले सभी पेंशनर्स के एरियर का भुगतान 15 मार्च तक कर दे. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई कर रही पीठ ने केंद्र सरकार को ये भी हिदायत दी है. कि वो ये सुनिश्चित करे की इसमें किसी भी तरह की कोई देरी ना हो. साथ ही आगे भी इसके भुगतान में देरी ना की जाए. साथ ही उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में और बात को जोड़ा है. कोर्ट ने कहा कि अगर पूर्व सैनिक संघ (Ex Servicemen Organisation) को ऐसा लगता है कि OROP के बकाए भुगतान की किसी भी प्रक्रिया से वो असंतुष्ट हैं. तब वो PIL भी दाखिल कर सकते हैं.

supreme court, central government, central government employees news, supreme court judgement on orop, government, supreme court judgments, supreme court of india, supreme court on orop pension scheme, supreme court order on pension, one rank one pension, one rank one pension scheme, what is one rank one pension, one rank one pension history, one rank one pension for defence, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#orop
#supremecourt
#centralgovernment

Recommended