• last year

"केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि आजादी की जंग में अहिंसा आंदोलन ने बहुत योगदान दिया, लेकिन देश की स्वतंत्रता के लिए और भी कई वजह थे, जिन्हें याद रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी का नरेटिव सेट किया, पर इसमें अन्य लोगों का भी योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता. वे संजीव सान्याल द्वारा लिखित किताब Revolutionaries: The other story of how India won its freedom के विमोचन पर बोल रहे थे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘इतिहास कई सारी मान्यताओं को जन्म देता है. परंतु इतिहास हार और जीत के आधार पर नहीं लिखा जा सकता. प्रयासों के भी कई डायमेंशन होते हैं. इतिहास को वास्तविकता के आधार पर लिखना चाहिए. प्रयासों के मूल्यांकन के आधार पर लिखना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि यह किताब इसी नए नरेटिव को सेट करती है. अमित शाह ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने गुलामी की निशानी से मुक्ति पर जोर दिया. इसमें सबसे जरूरी है हमारे देश के पुराने इतिहास को गुलामी से मुक्त कराना. लेखक इस कड़ी को आगे बढ़ा रहे हैं, ये काम शुरू हुआ है और इसका स्वागत होना चाहिए.’"

#amitshah #congress #jawaharlalnehru #india #britishrule #homeminister #bjpgovernment #indiragandhi #Rajivgandhi #hwnews

Category

🗞
News

Recommended