मनुष्य को अपना अहंकार त्याग देना चाहिए प्रभु के श्री चरणों में

  • last year
धौलपुर राजस्थान। ब्यूरो विजय शर्मा श्री कुंडल कृष्ण शास्त्री जी ने बताया कि मनुष्य को अपना अहंकार त्याग देना चाहिए प्रभु के श्री चरणों में।
धौलपुर राजस्थान। के प्राचीन श्री राधा बिहारी जी मंदिर पर महिला मंडल के तत्वाधान मैं आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आज सातवें दिवस की कथा मैं चित्रकूट से आए व्यास कुंडल कृष्ण शास्त्री जी के मुखार से संगीतमय कथा का श्रोता गणों ने खूब आनंद उठाया व्यास जी ने आज की कथा में सुदामा जी और श्री कृष्ण भगवान जी की मित्रता के बारे में बताया उन्होंने बताया की श्री कृष्ण भगवान ने अपने मित्र सुदामा की खुशी के लिए तीनो लोक हंसते हंसते दे दिए व्यास जी ने बताया कि भगवान सभी को देने वाले हैं वह दाता हैं वह किसी से कुछ नहीं लेते अगर उनको देने के लिए कुछ है तो वह हमारा अहंकार इंसान अपने अहंकार को उनको दे सकता है भक्त अगर भगवान का ध्यान करते हैं तो भगवान भी अपने भक्तों से 10 गुना ज्यादा अपने भक्तों का ध्यान रखते हैं ईश्वर भाव के भूखे होते हैं ना की किसी के धन वैभव के वह तो अपने भक्तों के भाव देखते हैं अगर इंसान एक कदम बढ़ाएगा तो भगवान उसके लिए 10 कदम बढ़ाते हैं इसलिए हमें भगवान पर भरोसा करना चाहिए और दीन दुखियों की सेवा करनी चाहिए और गौ माता की सेवा करनी चाहिए ब्राह्मणों का आदर सत्कार करना चाहिए और भगवान के प्रति अपने बच्चों में संस्कार देने चाहिए संस्कार अच्छे होंगे तो उस बच्चे का भविष्य और माता-पिता का भविष्य अच्छा होगा कथावाचक श्री कुंडल कृष्ण शास्त्री जी ने बताया की धौलपुर के लोगों ने उनको बहुत प्यार दिया श्री शास्त्री जी ने व्यासपीठ से सभी को आशीर्वाद दिया और महिला मित्र मंडली के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया जिसमें परीक्षित सुनीता लवानिया, रेखा शर्मा ,बीजेपी के वरिष्ठ नेता महिला मोर्चा महासचिव कल्पना शर्मा, सोनू प्रजापति, पुष्पा शर्मा, राजवती पाठक, रीमा शर्मा, संगीता अग्रवाल ,रचना शर्मा, बृजेश गुर्जर ,मंदिर पुजारीबिज्जी शर्मा, अरविंद शुक्ला ,वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा ,रामकिशोर पाठक ,पार्षद जीतू कंसाना, जयप्रकाश गुर्जर, लाला सिंधी और श्रीमद् भागवत कथा में पधारे सभी श्रोता गणों और गणमान्य नागरिकों का सुनीता लवानिया ने आभार व्यक्त किया और सभी का धन्यवाद किया।

Category

🗞
News

Recommended