Safety of Toys: आखिर विदेशी खिलौनों पर India में क्यों हो रही है कार्रवाई ? | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Safety of Toys: भारत सरकार (Indian Government) पहले ही बाजार में मौजूद चीनी खिलौनों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। सरकारी एजेंसियों की कड़ाई से स्पष्ट है कि घटिया और असुरक्षित खिलौनों के आयात पर सरकार कोई कोताही नहीं बरतने वाली है। भारत में 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाए जा रहे या आयात किए जा रहे सभी खिलौनों पर बीआईएस क्वालिटी मार्क होना जरूरी है।

safety of toys, foreign toys, archies toys, chinese toys, bis quality mark, खिलौनों की सुरक्षा, विदेशी खिलौने, आर्चीज के खिलौने, चीनी खिलौने, बीआईएस क्वालिटी मार्क, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#SafetyOfToys #Toys

Recommended