VIDEO world toughest exam ✍️✍️||दुनिया का कठिन परीक्षाएं || Gyan series Ep 01 || The common knowledge

  • last year
अगर हम दुनिया के सबसे टफ परीक्षा की बात करें तो यह चीन में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को गौका या National Higher Education Entrance Examination के नाम से जाना जाता है। यूनिवर्सिटी में दाखिला देने के लिए यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसमें करीब एक करोड़ छात्र भाग लेते हैं। यह परीक्षा करीब 9 घंटे चलती है, जिसमें दो दिन का समय लगता है। इस देश में यह एग्जाम छात्रों का भविष्य तय करता है।

2. मास्टर सोमेलियर डिप्लोमा एग्जाम (Master Sommelier Diploma Exam)

कठिनाई के पैमाने पर इस परीक्षा को विश्‍व का दूसरा सबसे टफ परीक्षा माना जाता है। यूरोप में यह परीक्षा वाइन निर्माता विशेषज्ञ बनने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को चार चरणों में बांटा जाता है- इंट्रोडक्टरी, थ्योरी, सर्विस और ब्लाइंड टेस्टिंग। इसमें सबसे टफ तीसरे चरण को माना जाता है। टेस्टिंग के दौरान छात्रों को यह बताना होता है कि संबंधित वाइन किस वर्ष और कहां बनी थी। इसमें 25 मिनट में 6 वाईन टेस्‍ट करने पड़ते हैं, अधिकांश छात्र इसी चरण में फेल हो जाते हैं। यह परीक्षा कितनी कठिन है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 50 वर्षों में केवल 274 लोग ही इसे क्रैक कर पाए हैं। कुछ विशेषज्ञ इस परीक्षा को सबसे दुनिया का सबसे टफ एग्‍जाम मानते हैं। #viral #trending

Recommended