• 2 years ago
छत्तीसगढ़ के रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्‍ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। आज 26 फरवरी को तीसरा और आखिरी दिन है। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए भाजपा पर सीधे -सीधे निशाना साधते हुए कहाकि, हम हैं सत्याग्रही और भाजपा सत्ताग्रही है। वे लोग सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। मैंने अदाणी से कहा कि, वो 106 नंबर से 2 पर कैसे पहुंचे। राहुल गांधी ने आगे कहाकि, मैंने संसद में एक उद्योगपति पर आक्रमण किया। मैंने एक फोटो दिखाई, जिसमें मोदीजी अदाणी के साथ प्लेन में बैठे हैं। मैंने सिर्फ एक सवाल पूछा कि मोदी जी आपका अडानी जी से रिश्ता क्या है? पूरी भाजपा सरकार अडानी जी की रक्षा करने लग गई। वे कहते हैं कि जो अडानी जी पर आक्रमण करता वह देशद्रोही है... अडानी जी और मोदी जी एक हैं।

#GautamAdani #Congress #RahulGandhi #PMModi #Industry #BJP #HWNews #PlenarySession #Adani #HWNews

Category

🗞
News

Recommended