• last year
गांव का बहुत ही सुंदर जीवन सुबह सुबह गाय का दूध निकालने से पहले रात भर का गोबर हाथों से इकट्ठा किया जा रहा है फिर उसे एक जगह जहां इकट्ठा किया जाता है वहां डालते हैं ताकि बाद में खेत में गाय का गोबर की खाद डालने के काम आए और उसके बाद में तैयारी की जाती है गाय का दूध निकालने की दूध निकालने के लिए पहले चाटा बंटा दिया जाता है गाय को और उसके बाद जब दूध निकालते हैं तो छोटा बच्चा भी पास में आकर खड़ा होता है बच्चा दूध भी निकलता है बच्चा गाय के थन पकड़ता है और उनको दबाकर दूध निकालता है यह एक बहुत ही नटखट पर लगता है बाल गोपाल की तरह जो गाय के थन को खींच रहा है और दूध निकालने का प्रयास हो रहा है गांव में महिलाएं अक्सर इसी तरह से दूध निकालती है दूध निकालने की आवाज निकालने का तरीका गांव का बहुत ही सादा साधारण सा होता है उसके बाद गाय और भैंस को पानी पिलाते हुए साथ ही छोटी सी गाय की बछिया को भी चारा डालते हैं पानी पिलाते हैं दुलार करते हैं बच्चों की तरह पालते हैं छोटी सी गाय की बछिया और चारा भी डाला जाता है कुछ गांव की गाय की भैंस की रोचक बातें भी इस वीडियो में बताई गई है

in this video you will see about village life of a woman cow milking in morning dung by hand and feeding to cow buffalo Calf in the morning a beautiful village scene women feeding water and grass to the the cow and after that women milking cow and little baby kids also milking cow routine village life vlog women, milking with village style cow by hand with kid child

#cow #milking #shubhjourney #travel #tour #travel #village #life #people #women #kid

Category

🗞
News

Recommended