NMACC Daulat Ki Chaat: 500 Rupee Notes के साथ Ambani Party में Serve, क्या है सच्चाई | Boldsky

  • last year
हाल ही में अंबानी परिवार ने मुंबई में NMACC के उद्घाटन के लिए एक भव्य समारोह की मेजबानी की. इस पार्टी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. कुछ तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि अंबानी की पार्टी में मेहमानों को चांदी की थालियों में खाना परोसा गया, और मिठाई 500 के नोट से सजाकर सर्व की गई. फोटो में दिखाई देने वाले चीज को 'दौलत की चाट' बताया जा रहा है.बता दें, इस शानदार समारोह के दौरान मेहमानों को एक बड़ी भारतीय थाली परोसी गई थी. जिसकी तस्वीर महीप कपूर ने शेयर भी की है. इसमें कई कटोरियों के एक साथ एक विशाल चांदी की थाली है. जिसमें कई स्वादिष्ट भारतीय व्यंजन जैसे रोटियां, दाल, पालक पनीर, करी, चावल, मिठाई, करी और पापड़ आदि दिखाई दे रहे हैं.

Recently the Ambani family hosted a grand function for the inauguration of NMACC in Mumbai. The pictures of this party are now becoming fiercely viral on social media. It is being claimed through some pictures that in Ambani's party, food was served to the guests in silver plates, and sweets were served decorated with 500 notes. The thing seen in the photo is being called 'Daulat Ki Chaat'.

#NMACCDaulatKiChaat
~PR.111~ED.117~HT.98~

Recommended