• last year
कर्नाटक में बीजेपी की सत्ता ज़रूर है लेकिन जो माहौल कर्नाटक में बना है उसको लेकर ये कहा जा रहा है बीजेपी के लिए कर्नाटक जितना इतना आसान नहीं है जितना वो सोच रहे है. कर्नाटक में बीजेपी के खिलाफ बहुत से चीजे जा रही है. एक एक करके आपको बताते है की...
कर्नाटक के अपने इस कार्यकाल में बीजेपी ने दो सीएम दिए. एक बीएस येदियुरप्पा और दूसरे बीएम बोम्मई. बोम्मई पिछले 22 महीने से राज्य के मुख्यमंत्री है लेकिन उनके खिलाफ लोगो में जमकर नाराज़गी है. कर्नाटक की जनता का कहना है की बोम्मई सरकार हर मुद्दे पर फेल हुई है. बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाने से आम जनता तो छोड़िये बीजेपी के परंपरागत वोटर लिंगायत और वोक्कालिंगा भी शामिल है. करप्शन को लेकर जो आरोप लगे है उसको भी डिफेंड करने में नाकाम रही है बोम्मई सरकार.

#KarnatakaElections2023 #BasavarajBommai #PMModi #Lingayat #KarnatakaAssemblyElection2023 #BJP #Voters #HWNews #BSYediyurappa #KarnatakaElection2023 #KarnatakaAssemblyElection2023 #Congress

Category

🗞
News

Recommended